नागरिक मंच ने उठाई डाकघर शाखा के उच्चीकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में 70 व 80 के दशक से संचालित हो रहे डाकघर की शाखाओं के उच्चीकरण को लेकर नागरिक मंच ने डाक अधीक्षक को पत्र भेजा। कहा कि डाकघर शाखा दुर्गापुरी, बालासौड़ व कुंभीचौड़ के उच्चीकरण पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर लाभ मिलेगा।
मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट ने इस संबंध में डाक अधीक्षक को पत्र भेजा। बताया कि 70 के दशक में इन डाक शाखाओं की स्थापना की गई थी। लेकिन, आज भी यह केवल एक छोटे से भवन में ही संचालित हो रहे हैं। जबकि, वर्तमान में डाकघर के उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। डाक शाखाओं का उच्चीकरण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को डाक विभाग की योजनाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा। कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए डाक शाखाओं का उच्चीकरण किया जाना चाहिए।