जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगातार बढ़ रही समस्याओं पर नागरिक मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए शासन-प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। इस दौरान लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर चल रहे आंदोलन को भी मंच ने अपना समर्थन दिया।
गुरुवार को पीसी नवानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में मंच के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने कहा कि शहरवासी दशकों से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रहे हैं। बावजूद आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा, लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण आज भी गढ़वाल क्षेत्र की जनता को देहरादून या हरिद्वार जाने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर जाना पड़ता है। कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए क्षेत्रीय जनता पिछले कई दशकों से संघर्ष कर रही है। मंच ने मार्ग निर्माण को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। साथ ही रामनगर-कालागढ़-कोटद्वार-हरिद्वार मार्ग को भी खोलने की मांग उठाई गई। कहा कि वन अधिनियम का डंडा दिखाते हुए मार्ग को बंद किया गया है। मंच ने नार्थ कार्बेट रिसोर्ट में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा करने की मांग उठाई। साथ ही शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया। कहा कि जब पुराने मीटर ठीक चले रहे थे तो नए मीटर लगाने की आवश्यकता ही नहीं थी। इस मौके पर मंच के महामंत्री अतुल भट्ट, एसएन पांडेय, राजेंद्र देवरानी, भास्कर बलूनी, अरविंद धूलिया, सुबोध देवरानी, राकेश लखेड़ा, देवव्रत काला, हर्ष वर्धन ध्यानी, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।