नागरिक मंच ने दी बाजार बंद की चेतावनी
जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नागरिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की मासिक बैठक में क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। चेतावनी दी गई कि समस्याओं का समाधान न होने पर मंच भविष्य में बाजार बंद करने पर बाध्य होगा।व्यापार मंडल सभागार में अध्यक्ष सी पी नैथानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधान सभा में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। कहा कि समस्याओं के निराकरण को लेकर मंच की ओर से गढ़वाल सांसद, वन मंत्री व विधान सभा अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि मंच की ओर से कोटद्वार से अन्य रेल सेवाओं के संचालन को लेकर किए गए धरना व रेल रोको आंदोलन के बाद भी प्रशासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। चेतावनी दी कि रेल सेवा के संचालन सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर शीघ्र ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा और आवश्यक हुआ तो बाजार बंद भी किया जायेगा। मौके पर नजीबाबाद से हावड़ा व मसूरी एक्सप्रैस को पकड़ने के लिए कोटद्वार से नजीबाबाद तक रात में रेल सेवा आरंभ करने की मांग सहित नगर निगम द्वारा निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों पर कर लगाने का विरोध किया गया