दूसरे दिन भी जारी रहा नागरिक मंच का धरना

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधान सभा की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नागरिक मंच ने क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से तहसील में दूसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों पर शहर की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि शहर की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को धरने के दूसरे दिन वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार विधान सभा विकास कार्यों में पिछड़ती जा रही है। विकास कार्यों को लेकर राजनैतिक दलों के चुनावी वायदे हवा हवाई बनकर रह गए हैं। कहा कि कोटद्वार विधान सभा के विकास के नाम पर राजनैतिक दलों की ओर से जितनी भी घोषणाएं की गई थी उनमें से किसी भी घोषणा का क्रियान्वयन धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। कहा कि मोटर नगर में प्रस्तावित आधुनिक बस अड्डा निर्माण, आबादी के बीच संचालित होता ट्रंचिंग ग्राउंड व सीवर ट्रीटमेंट सहित कई अन्य समस्याएं हैं, जिनका निस्तारण आवश्यक है। चेतावनी दी कि समस्याओं के निराकरण का लिखित आश्वासन न मिलने पर दो मई को रेल रोको आंदोलन किया जायेगा। धरना स्थल पर मंच अध्यक्ष सी.पी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, जी.के बड़थ्वाल, पी.एल खंतवाल, प्रवेश नवानी, विजय माहेश्वरी, एसपी थपलियाल, पूरण सिंह रावत, गोविंद डंडरियाल, राकेश लखेड़ा और राजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *