मांगों को लेकर नागरिक मंच का धरना रहा जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नागरिक मंच का धरना सोमवार को भी जारी रहा। मंच ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
सोमवार को मंच ने 13 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि कोटद्वार जिले का निर्माण, भाबर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाली लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग (कंडी रोड) का निर्माण समेत कई योजनाएं व घोषणाएं आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। कण्वाश्रम में झील निर्माण, मोटर नगर बस अड्डा, गाड़ीपड़ाव में मल्टी स्टोरी भवन एवं पार्किंग की योजनाएं फाइलों में धूल फांक रही हैं। दम तोड़ रही वर्षों पुरानी सीवर लाइनों और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की कोई सुध लेने वाला नहीं है। कई बार इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व मांग पत्र सौंपे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरना-प्रदर्शन करने वालों में नागरिक मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, पीएल खंतवाल, प्रवेश नवानी, राजेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र लाल आर्य, महावीर सिंह रावत, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, आरपी पंत आदि मौजूद रहे।