लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर नागरिक मंच ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी समस्याओं के निराकरण को गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ऐसे में क्षेत्रीय जनता में रोष बना हुआ है।
शनिवार को नागरिक मंच के सदस्य देवी रोड स्थित निर्माणाधीन बस अड्डे पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी ने कहा कि वर्ष 2013 में मोटर नगर में बस अड्डे का निर्माण शुरू करवाया। लेकिन, कुछ समय बाद ही निर्माण कार्य रूक गया। कहा कि जिन संस्थाओं को नगर निगम के प्रकरण को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं किया। कहा कि किसी ने भी उक्त संस्था के विरूद्ध कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई है। कहा कि नागरिक मंच मोटर नगर बस अड्डा निर्माण के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा। इस मौके पर राजेंद्र पंत, प्रवेश नवानी, गोविंद डंडरियाल, पीएल खंतवाल, मुजीब नैथानी, महावीर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, अतुल भट्ट, इंद्रमणि देवरानी, जीपी सेमवाल मौजूद रहे।