नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने आयुक्त कार्यालय में दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने मंडलीय कार्यों का संचालन मंडल मुख्यालय पौड़ी से किए जाने की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। सदस्यों ने कहा कि सीएम के निर्देश के बावजूद भी कई मंडलीय कार्यालयों का जिला मुख्यालय से संचालन नहीं हो रहा है, जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को समिति ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयुक्त कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह, महासचिव केदार सिंह गुसाईं ने कहा कि बीते दिनों पौड़ी आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी से ही मंडलीय कार्यालयों का संचालन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी कई मंडलीय कार्यालय पौड़ी से संचालित नहीं हो रहे हैं। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जल्द ही मंडलीय कार्यालयों का पौड़ी से संचालन नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अनीता रावत, पदमेंद्र बिष्ट, पीएस रावत, राजेंद्र सिंह रावत, ठाकुर सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, झबर सिंह, विनोदानंद बड़थ्वाल, मनवीर रावत, महावीर सिंह नेगी, हुकुम सिंह आदि शामिल थे।