शहर की समस्याओं पर भड़का नागरिक मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर नागरिक मंच ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। आक्रोशित सदस्यों ने जल्द ही आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जनता पिछले कई वर्षों से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। कुछ वर्ष पूर्व मार्ग पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन, अब लंबे समय से यह कार्य अधर में लटका हुआ है। कहा कि कुछ लोग न्यायालय का सहारा लेकर निर्माण कार्य में बाधा बन रहे हैं। बावजूद इसके सरकार न्यायालय में मजबूत पैरवी नहीं कर रही। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने उक्त मार्ग का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया था। इसके बाद भी मार्ग निर्माण की अनदेखी हो रही है। वहीं, पाखरो के लिए बनाई गई टाइगर सफारी योजना भी धरातल पर रंग नहीं ला पा रही है। बैठक में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने पर भी रोष व्यक्त किया गया। कहा कि स्टाफ के अभाव में अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। अस्पताल में करोड़ों की लागत से लगाई गई मशीनें धूल फांक रहे हैं। मंच के महासचिव अतुल भट्ट ने नगर निगम में चल रही लाइब्रेरी को बेहतर स्थान पर खोलने की मांग उठाई। कहा कि वर्तमान में नगर निगम परिसर के दूसरे भवन में लाइब्रेरी चल रही है। ऐसे में आमजन को लाइब्रेरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर विपुल उनियाल, देवव्रत काला, गोविंद डंडरियाल, वीरेंद्र गुसाईं, राकेश कोठारी, भारत भूषण शर्मा, हेवव्रत काला, पूरण सिंह रावत, राकेश लखेड़ा, शंकर दत्त, विद्या सागर, महावीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।