डाक्टरों की मांग को लेकर नागरिक लामबंद
नई टिहरी। बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में डक्टरों की नियुक्ति एवं एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों का समर्थन जुटाने का निर्णय लिया है। समिति आगामी 1 मार्च से अस्पताल परिसर में होने वाले धरना-प्रदर्शन में समर्थन जुटाने के लिए 24 फरवरी को बेलेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में बालगंगा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही व्यापार मंडलों की बैठक आहूत करेगी। समिति के सचिव उम्मेद सिंह चौहान ने कहा कि डीएम मयूर दीक्षित को 27 जनवरी को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें समिति ने बताया था कि यदि एक माह के अंदर अस्पताल में डक्टरों की नियुक्ति नहीं होती, तो हम क्रमिक अनशन और धरना अस्पताल परिसर में शुरू कर देंगे। इस संबंध में बीती 16 को एक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बालगंगा क्षेत्र के सभी प्रधानगणों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों एवं चमियाला नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष, सभी पूर्व वार्ड सदस्यों से अपील करेंगे कि अस्पताल की समस्या को देखते हुए आगामी 24 फरवरी को श्री विलेश्वर धाम प्रथम केदार बेलेश्वर मंदिर प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। ताकि क्षेत्र की मूलभूत समस्या में स्वास्थ्य समस्या का निदान हो सके। शासन-प्रशासन को अपनी इस ज्वलंत समस्या से अवगत करा सकें।