गढ़वाल विवि में कुलपति की नियुक्ति को नागरिकों ने दिया धरना
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के स्थापना दिवस पर रविवार को स्थानीय लोगों ने विवि में कुलपति नियुक्त किए जखने की मांग को लेकर पीपलचौरी पर धरना एवं विचार गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गढ़वाल विवि संघर्ष और बलिदान के बलबूते मिला है, लेकिन विवि की हालत इस कदर हो गई है कि आज उसे कुलपति तक नहीं मिल पा रहा है। समाजसेवी एवं राज्य आंदोलनकारी अनिल स्वामी, देवेंद्र फसर्वाण, प्रभाकर बाबुलकर, उम्मेद सिंह मेहर, डा. मुकेश सेमवाल ने कहा कि गढ़वाल विवि में विगत एक माह से कुलपति की नियुक्ति न होना केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता को दिखाता है। कहा कि गढ़वाल विवि में कुलपति न होने के कारण विवि के भीतर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियां लगातार प्रभावित हो रहीं है। कहा कि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भारी कमी होने के कारण परीक्षा परिणाम सही समय पर नहीं निकल पा रहें है। धरने में बैठे देवेंद्र ने कहा कि कुलपति की नियुक्ति न होने पर वह जल्द ही मौन व्रत पर बैठेंगे। साथ ही विवि की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से जल्द गढ़वाल विवि में कुलपति की नियुक्ति किऊ जाने की मांग की है। मौके पर अमूल कुमार चंदोला, सुनीता देवी, संजय कुमार, अनिल तिवाडी, रेशमा पंवार सहित आदि मौजूद थे।