नागरिक कल्याण समिति ने समस्याओं पर की चर्चा
पिथौरागढ़। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान 2014 से आईटीआई भवन हेतु स्वीति होने के बाद भी भवन का न बनना, थल के गोल क्षेत्र में महिला डिग्री कालेज, पालिटेक्निक कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर का उच्चीकरण व जांच केंद्र,एफसीआई में खाद्य निरीक्षक की तैनाती,भूतपूर्व सैनिकों की र्केटीन सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ता हुई। बैठक में अध्यक्ष कौस्तुभानन्द जोशी, लीलाधर भट्ट, गणेश भट्ट, गिरीश भट्ट, महेश भट्ट, ष्ण गोपाल पन्त, लक्ष्मण सिंह, लछम राम, मदनमोहन पन्त, केशव भट्ट, मथुरा भट्ट, दान सिंह बिष्ट, मनोहर सत्याल, केवलानंद कोठारी मौजूद रहे।