सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू का हस्ताक्षर अभियान शुरू
देहरादून। सेंटर अफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने सरकार की जन और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत गुरुवार को शहीद कामरेड नागेंद्र सकालनी की शहादत दिवस पर की गई। इस मौके पर सीटू कार्यालय में आयोजित श्रद्घांजलि सभा में शहीद नागेंद्र सकलानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी गई। सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज कामरेड नागेंद्र सकलानी के विचार को जिंदा रखते हुए गरीब मजदूरों के संघर्ष को आगे बढ़ाया जाना ही सच्ची श्रद्घांजलि होगी। जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड में सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाने का शुभारंभ कर दिया। सीटू के सदस्य घर-घर जाकर आठ सूत्रीय मांग पत्रों पर हस्ताक्षर करवाएंगे। यह अभियान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी तक चलेगा। इस दिन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजे जाएंगे। इस मौके पर सीटू के जिला अध्यक्ष ष्ण गुनियाल, भगवंत पयाल, रविन्द्र नौडियाल, एसएस नेगी, जानकी चौहान, मोनिका, महिला समिति की उपाध्यक्ष इंदु नौडियाल, महामंत्री दमयंती नेगी, एसएफआई के प्रांतीय महामंत्री हिमांशु चौहान, शैलेंद्र परमार, बंटी कुमार, सूर्यवंसी, अमजद, सुनीता रावत, मामचंद, कमला गुरंग आदि मौजूद रहे।