कोटद्वार में चलाई जाएं सिटी बस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए कोटद्वार में अतिशीघ्र सिटी बस संचालित करने की मांग की है।
समिति की ओर से सोमवार को सीएम के लिए इस संबंध में एक ज्ञापन भी भेजा गया। कहा कि कोटद्वार नगर निगम में भाबर और सनेह बड़ी आबादी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन दोनों क्षेत्रों से यातायात के लिए साधन बहुत कम है। अधिकांश आबादी ऑटो से ही आवाजाही कर रही है। पिछले काफी समय से इन क्षेत्रों के लिए सिटी बस चलाने की मांग की जा रही है। विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद कर चुके हैं और इसको लेकर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी पारित हुआ था, लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है। नतीजतन इन क्षेत्रों के व्यक्तियों को यातायात साधनों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कहा कि सिस्टम की लापरवाही के कारण कोटद्वार शहर से भाबर व सनेह के लिए सिटी बस का संचालन सपना ही रह गया है। ज्ञापन भेजने वालों में समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला, सचिव विपुल कुमार उनियाल और उपसचिव दुर्गा प्रसाद दुबे शामिल रहे।