शहर में चलाई जाएं सिटी बस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार व भाबर क्षेत्र में सिटी बस चलवाने की मांग की है। कहा कि इससे सिड़कुल कर्मचारियों, श्रमिकों व छात्र-छात्राओं को बेहतर लाभ मिलेगा।
समस्या के संबंध में समिति ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला ने बताया कि वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए नगर निगम क्षेत्र में सिटी बस चलाए जाने की सख्त जरूरत है। सिगड्डी स्थित सिडकुल हो चाहे जशोधरपुर की फैक्ट्रियां हो श्रमिकों का आवागमन बना रहता है, क्षेत्र में कई निजी व सरकारी विद्यालयों में सैकड़ों की संख्या में छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं, जिन्हें थ्री व्हीलर व टैम्पों के माध्यम से अधिक किराया देकर जाना पड़ता है, ऐसे में सिटी बस का संचालन हो जाने से श्रमिकों, छात्रों व अन्य लोगों को अपने गंतत्वों तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। क्षेत्र में शीघ्र ही सिटी बस संचालन करने की मांग की है, मांग न जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौपने वालों मं विपुल उनियाल, जेएस नेगी, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, शशिमोहन उनियाल, दुर्गाप्रसाद मौजूद रहे।