शहर वासियों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी शहर को जल्द ही आवारा पशुओं से निजात मिलेने की उम्मीद जगी है। नगर पालिका की सिलेथ में लगभग 87 लाख लागत से गोशाला बनकर तैयार हो गई है। इस गोशाला में 170 पशुओं को रखा जा सकता है। गोशाला के संचालन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पौड़ी शहर में आए दिन आवारा पशुओं को लेकर शहरवासियों की शिकायतें भी आती रहती हैं। नगर पालिका के पास इससे पहले एक गोशाला थी और इसकी क्षमता भी केवल 35 पशुओं को रखे जाने की थी। आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए नगर पालिका पौड़ी ने इस गोशाला की क्षमता भी अब दुगनी कर दी है और इसमें अब 70 पशु आ सकते है। वहीं दूसरी ओर करीब 87 लाख लागत से सिलेथ में नगर पालिका ने गोशाला का निर्माण कर दिया है। गोशाला के संचालन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गोशाला में बिजली और पानी के कनेक्शन को लेकर संबंधित महकमों से पत्राचार किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि सिलेथ में बनी इस गोशाला में 170 पशु रखे जा सकते है। गोशाला के संचालन को लेकर भी कार्मिकों की तैनात पालिका स्तर से ही होनी है। इस पर भी जल्द निर्णय ले लिया जाएगा। साथ ही एक स्वयं सेवी संस्था का भी चयन किया जाना है, ताकि गोशाला का सफल संचालन वह कर सके इसको लेकर स्थानीय स्तर पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *