दून में आंधी के बाद बारिस से शहर अस्त-व्यस्थ
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बुधवार की शाम को देहरादून में जोरदार आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान कई घरों की टिन की छत तक उड़ गई। होर्डिंग उखड़ गए। वहीं, लगातार बारिश से पर्वतीय जनपदों में भी नुकसान हो रहा है। कुमाऊं के अल्मोड़ा में तूफान और ओलावृष्टि के चलते आम रास्ते में जल भराव के साथ ही नदी और नालों में पानी का तेज बहाव देखा गया। कोसी वन क्षेत्र स्थित गोलना पौधालय में कई पेड़ उखड़ गए। इससे पॉलीहाउस क्षतिग्रस्त हो गया। जेल रोड पर विशाल पेड़ गिरने से दो घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही गई घरों में पानी घुसने की सूचना है।
40 बकरियों की मौत: एक दिन पहले उत्तरकाशी में तेज बारिश के दौरान भटवाड़ी ब्लॉक के डबरानी व सुनगर के बीच मे सोनगाड़ में गांव के 4 परिवारों की करीब 40 बकरियां आपदा की भेंट चढ़ गईं। यहां जंगल में चुग रही बकरियां पहाड़ी खिसकने से मलबे में दब गई। करीब 13 बकरियां तो मलबे में दब गई। बाकी मलबे के साथ भागीरथी नदी में बह गई।
आगामी मौसम का हाल : मौसम विभाग ने आज एक जून और दो जून का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक मैदानी इलाकों में कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पर्वतीय इलाकों में बिजली चमकने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तीन जून को भी उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मैदानी क्षेत्र में भी कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। चार से छह जून तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं कहीं मध्यम राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।