उत्तरकाशी(। नगर पालिका के वार्ड नंबर 1, 3, 4 के नगरवासियों को जल्द सड़क सुविधा की सौगात मिलेगी। इसके लिए नगर पालिका तैयारी में जुट गया है। सड़क से जुटने पर वार्ड के लोगों को काफी फायदा होगा। नगर पालिका के वार्ड नंबर 1, 2, 3 और चार में सड़क सुविधा नहीं होने से नगरवासियों को अनेकों परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने कही अड़चनों के बावजूद समस्या को गंभीरता से लेते हुए सड़क सुविधा से वंचित क्षेत्र के लिए करीब 80 लाख की लागत से करीब डेढ़ किमी सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया। इसके लिए सड़क से वंचित व्यापार मंडल महामंत्री सोहन गैरोला, विपिन चौहान, अनिल सिंह, राजेंद्र कुमार, उमेद सिंह ने नगर पालिका के प्रयास की सराहना की। क्षेत्र सड़क सुविधा से जुड़ने के बाद लोगों को विभिन्न परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और बोले कि इसका विधिवत ढंग से उद्घाटन कर जल्द ही सड़क सुविधा से वंचित नागरिकों को इसकी सौगात दी जाएगी।