आंदोलन की रणनीति आगे बढ़ाने के लिए नगर इकाई समिति गठित
श्रीनगर गढ़वाल : जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर श्रीनगर में जल संस्थान और पेयजल निगम के कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस मौके पर आंदोलन की रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए नगर इकाई समिति का गठन किया गया है। जिसमें सहायक अभियंता जगदीश कण्डेरी को संयोजक, रविंद्र सिंह रावत व जगदीश नौटियाल को सह संयोजक, मनीष रावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
उत्तराखंड जल निगम परिसर में धरना देते हुए श्रीनगर नगर इकाई के संयोजक जगदीश कंडेरी ने कहा कि गत कई वर्षों से पेयजल निगम एवं जल संस्थान के एकीकरण एवं राजकीयकरण की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि एकीकरण व राजकीयकरण नहीं किए जाने से पेयजल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। धरना देते हुए कार्मिकों ने कहा कि शहरी विकास विभाग की ओर से पेयजल निगम एवं जल संस्थान के कार्य क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण कर यूयूएसडीए से पेयजल एवं सीवरेज संबंधित कार्यों के निरीक्षण/पर्यवेक्षक हेतु सक्षम व पेयजल एवं सीवर में अनुभवहीन अभियंताओं को तैनात किया गया है। धरने में बीआर बेलवाल, अनुराग अग्रवाल, सुधीर कुमार, अनिल लामा, शिवम कुमार, दीप्ति मैखुरी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)