जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था की ओर से राजकीय बेस चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डा. जगदीश चंद्र ध्यानी को नागरिक सम्मान दिया गया। इस दौरान संस्था ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया। कहा कि संस्था लगातार समाज सेवा में अपना योगदान दे रही है।
मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागृति गढ़वाल जानजागरण संस्था व रेडियो गढ़वाणी की ओर से बेस चिकित्सालय में पहुंचकर वरिष्ठ फिजीशियन डा. जगदीश चंद्र ध्यानी को नागरिक सम्मान दिया गया। संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया जा रहा डा. ध्यानी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह लगातार मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं। वक्ताओं ने जगदीश चंद्र ध्यानी की कार्य कुशलता की प्रशंसा की। मनीष भट्ट ने डा. जगदीश चंद्र ध्यानी को प्रशस्ति पत्र, पारंपरिक टोपी, स्मृति चिंह व शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक बलबीर सिंह रावत, संगीता कुकरेती, निर्मला नेगी, सुनीता नेगी, समृद्ध नेगी, रोहित रावत, ऋचा जदली मौजूद रहे।