दावे हवाई, लग रहा जाम
शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू करने के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
शहर के मुख्य बाजारों में आए दिन लग रहे जाम से शहरवासी हो रहे परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भले ही पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आमजन को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान भी जाम से निजात दिलवाने में सफल नहीं हो पाया है।
आमजन को जाम से निजात दिलवाने के लिए कुछ माह पूर्व यातायात पुलिस की ओर से शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया था। इसके अनुसार, नजीबाबाद रोड को जामा मस्जिद तक वन वे बनाया गया है। दो पहिया वाहन चालकों को पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने के लिए झंडाचौक से नगर निगम तक राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच में पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। बाजवूद इसके भी जाम का झाम आमजन के लिए मुसीबत बन रहा है। शहर की सड़कों पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही है। क्षेत्रवासी सुदर्शन सिंह, राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस शहर में व्यवस्था व्यवस्था सुधारने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। नजीबाबाद चौराहे से बदरीनाथ मार्ग तक आने में ही आधा घंटे से अधिक का समय लग रहा है। सड़कों के किनारे बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वालों पर पुलिस ध्यान नहीं दे रहे रही।
बॉक्स समाचार
इन स्थानों पर हो रही समस्या
शहर के नजीबाबाद रोड, झंडाचौक, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड व देवी रोड में जाम की सबसे बुरी स्थिति बनी हुई है। स्टेशन रोड पर कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें सड़क पर सजाई हुई हैं। ऐसे में वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त रास्ता नहीं मिल पाता। देवी रोड में भी ऑटो चालक कहीं भी अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। पूर्व में क्षेत्रवासी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शासन-प्रशासन को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।