दावा: अमरूल्लाह सालेह के बड़े भाई की हत्या, तालिबान ने दरिंद्गी के बाद मौत के घाट उतारा
काबुल , एजेंसी। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां दिन पर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि तालिबान के कब्जे से पहले अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरूल्लाह सालेह के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह की हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दरिंद्गी के बाद मौत के घाट उतार दिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर में बीती रात रोहुल्लाह सालेह की बर्बरता के साथ हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात तालिबान और नदर्न अलायंस के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी घटना में सालेह के बड़े भाई को मार गिराया गया। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि तालिबान के लड़ाकों ने रोहुल्लाह सालेह को काफी टर्चर किया था। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट में यह दावा ऐसे वक्त किया गया है, जब तालिबानी लड़ाके की उसी स्थान पर बैठे हुए तस्वीर सामने आई है, जहां से अमरूल्लाह सालेह ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह अभी भी पंजशीर में है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर यह दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने उस जगह के पुस्तकालय पर कब्जा कर लिया है, जहां अमरूल्लाह सालेह रह रहा था।
पंजशीर वहीं इलाका है, जहां पर अभी तालिबान का राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा और नर्दन अलायंस के साथ संघर्ष चल रहा है। 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया था। हालांकि, पंजशीर में नर्दन अलायंस ने अपनी आजादी की जांग जारी रखी थी। अशरफ गनी के देश छोड़कर जाने के बाद अमरूल्लाह सालेह ने पंजशीर के लड़ाकों को खुला समर्थन दिया था। उनकी तरफ से कई मौकों पर तालिबान को खुली चेतावनी भी दी गई है।