किराए को लेकर टैक्सी चालकों और श्रद्घालुओं के बीच झड़प
चम्पावत। बूम के पास टैक्सी चालकों और श्रद्घालुओं के बीच अधिक किराए को लेकर झड़प हो गई। इसमें दो श्रद्घालुओं को मामूली चोट भी आई। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला निपटाया। शनिवार देर रात बरेली, यूपी निवासी संजीव कुमार पुत्र सर्वेश कुमार अपने परिवार संग मां पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहा था। बूम चौकी के पास टैक्सी चालकों और श्रद्घालुओं के बीच अधिक किराए को लेकर कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई। इसमें संजीव कुमार के परिवार के ही रवि कुमार पुत्र छोटे लाल, जयपाल पुत्र अन्नपाल और नीलम कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद को हल्की चोट आ गई, जिनका उपजिला अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल कराया। श्रद्घालु दुर्गाप्रसाद ने कोतवाली में अभद्रता करने वाले तीन चालकों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। बूम चौकी प्रभारी सोनू बोहरा ने बताया कि हाथापाई के बाद दोनों पक्षों को कोतवाली भेजा गया। इधर एसएसआई बची सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर घर भेज दिया था।