देश-विदेश

मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में बवाल, तालाब में फेंकी ईवीएम, दो गुटों में संघर्ष

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोलकाता, देश की 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में शनिवार 1 जून को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. दरअसल पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं. सातवें चरण में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अचानक भीड़ भडक़ उठी. गुस्साए लोग अचानक मतदान केंद्र में घुसे और ईवीएम को उठा लिया. इसके बाद इन लोगों ने ईवीएम को ले जाकर तालाब में भी फेंक दिया.लोगों की इस हरकत की वजह से इस पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रभावित हो गई.पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग वोटिंग का ही बहिष्कार करने लगे. गुस्साए लोगों ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से लैस ईवीएम को जबरन ले जाकर तालाब में फेंक दिया. वहीं कुछ लोगों ने ईवीएम पर पहले पानी डाला और इसके बाद इसे ले जाकर तालाब में फेंका. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के ही जादवपुर से भी हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं. भांगर के सतुलिया इलाके में भी तनाव बढऩे से हालात बिगड़ गए हैं. सुबह भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के भी आरोप लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में देसी बम पाए जाने से स्थिति और बिगड़ गई.वहीं हिंसक घटनाओं के बाद क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम की वजह से कुछ देर के लिए उन पोलिंग बूथ पर मतदान रोक दिया गया. हालांकि बाद में अधिकारियों ने दूसरी ईवीएम का इंतजाम किया और दोबार इन जगहों पर वोटिंग शुरू की गई. मुख्य निर्वाचन ऑफिसर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जयनगर पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम को भी लूट लिया गया. इसकी वजह से भी वोटिंग प्रभावित हुई और इस जगह पर समय से देरी से मतदान शुरू किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!