कालजयी गीतकार गौड़ को मिलेगा आखर सम्मान
श्रीनगर गढ़वाल : सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कालजयी गीतकार एवं कवि महेशानंद गौड़ को डॉ. गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। आखर ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि आखर संस्था द्वारा वर्ष 2018 में लोक साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. गोविन्द चातक की जयन्ती पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गढ़वाली भाषा-साहित्य में अपने कालजयी गीतों के माध्यम से अमूल्य योगदान पर कालजयी गीतों की रचना करने वाले वरिष्ठ गढ़वाली गीतकार एवं आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित पहली गढ़वाली काव्य गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले गढ़वाली कवि महेशानन्द गौड़ ‘चन्द्रा’ को प्रदान दिया जाएगा। बताया कि यह सम्मान उन्हें 22 दिसम्बर को श्रीकोट गंगानाली में आयोजित कार्यक्रम में दिया जायेगा। (एजेंसी)