जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यूनिकस एकेडमी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोगों व विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान शिविर में लोगों के साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया।
मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर में पचास से अधिक लोगों के साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों व लोगों को वर्षाकाल में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। कहा कि ऐसे मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। खुले में रखे खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। विद्यालय के निदेशक अभय रावत व प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा ने कहा कि एकेडमी में प्रति माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में लोगों को डेंगू के प्रति भी जागरूक किया गया। सलाह दी गई कि अपने घर के आसपास कहीं भी वर्षा का पानी एकत्रित न होंने दें। साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई। बुजुर्ग लोगों को शिविर तक पहुंचाने में विद्यार्थियों व स्कूल के स्टाफ ने विशेष सहयोग दिया।