रुद्रपुर()। आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बांटने के मामले में जांच अधिकारी ने आरोपी सहायिका को क्लीन चिट दे दी है। वहीं, आरोपी आंगनबाड़ी सहायिका ने पहले गलती स्वीकारते हुए माफीनामा विभाग को सौंपा, लेकिन बाद में दबाव में पत्र लिखवाने का आरोप लगाते हुए पूर्व में दिए बयान से इनकार किया। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने छह अक्तूबर को आंगनबाड़ी केंद्र वीरेंद्रनगर में एक्सपायरी डेट का राशन वितरण होने की शिकायत एसडीएम को दी थी। जांच अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा जनौटी ने एसडीएम को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि टीएचआर (टेक होम राशन) एक्सपायरी डेट से पहले ही वितरित किया गया था। ब्लॉक के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच में भी सामग्री सही पाई गई। सुपरवाइजर की आख्या सहित भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि सितारगंज क्षेत्र के किसी भी केंद्र में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री वितरित नहीं की गई। वहीं, वीरेंद्रनगर केंद्र की सहायिका भानुमती ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को लिखे पत्र में स्वीकार किया था कि भूलवश एक्सपायरी डेट वाले दो बालभोग और हलुआ मिक्स के दो पैकेट वितरित हो गए थे। उन्होंने इसके लिए क्षमा मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही थी। साथ ही एक्सपायरी पैकेट वापस लेकर नए पैकेट देने की जानकारी भी दी थी। लेकिन बाद में भानुमती ने एक और पत्र देकर कहा कि उनसे माफीनामा दबाव में लिखवाया गया था और वह अपने पूर्व बयान से इनकार करती हैं। इस प्रकरण को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।