डंपर की टक्कर से हवा चेक रहे क्लीनर की मौत
काशीपुर। एसआरएफ फैक्ट्री के पास सड़क पर डंपर की हवा चेक करने के लिए खड़े एक डंपर को रामनगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी। हवा चेक कर रहा डंपर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने क्लीनर को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मंगलवार देर रात बोहरपुर निवासी चालक कौशल कुमार डंपर लेकर रामनगर से भोजपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एसआरएफ फैक्ट्री के पास चालक ने डंपर के टायरों की हवा चेक करने के लिए सड़क किनारे रोक लिया। डंपर का क्लीनर भोजपुर निवासी 19 वर्षीय आदित्य पुत्र डाल चंद्र सिंह टायरों की हवा चेक कर रहा था। इसी बीच रामनगर की आरे से आ रहे एक अन्य डंपर ने डंपर और क्लीनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस टक्कर में घायल क्लीनर को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमोर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में मृतक के परिवार की ओर से तहरीर तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।