न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास पर की सफाई
हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के आवास में स्वच्छता अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश एसके त्यागी और अन्य विभागीय कर्मचारियों ने पांचवें दिन भी सफाई अभियान जारी रखा। स्वच्छता अभियान के लिए मिल रहे सहयोग के लिए जनपद न्यायाधीश ने सभी विभागीय और सामाजिक संगठनों का आभार जताया। हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देश पर जनपद न्यायाधीशध् जिला सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एसके त्यागी के नेतृत्व में 12 जून से न्यायिक परिसर रोशनाबाद, रुड़की और लक्सर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कराई जा रही हैं। बीते सोमवार को सभी न्यायिक अधिकारियों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद से मुख्यालय मार्ग तक सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। हाईकोर्ट नैनीताल की स्वच्छता अभियान मुहिम को संत समाज का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। प्राचीन अवधूत मंडल के महांडलेश्वर स्वामी रुपेंद्र प्रकाश महाराज ने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए संत समाज की ओर से पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्घ रखने के लिए स्वच्छता के साथ पौधरोपण के लिए जन मानस को प्रेरित करना होगा। वृक्ष जीवन ही नहीं उत्तम स्वास्थ्य, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टि से भी मनुष्य के लिए प्रगतिशील है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अभय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के आवास परिसर में जिला जज और न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने सफाई अभियान को जारी रखते हुए सफाई की। जिस पर नगर पालिका शिवालिक नगर के कर्मचारियों और कई सामाजिक संगठनों का सहयोग भी मिला। बताया कि आगामी 18 जून तक न्यायिक परिसर रोशनाबाद, रुड़की और लक्सर के न्यायिक अधिकारी-कर्मचारीगण और प्रशासन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही पैरा लीगल वालंटियर्स के अलावा कई सामाजिक संगठनों से भी स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की गई। सचिव ने बताया कि स्वच्छता अभियान के समापन समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच उक्त विषय पर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सम्मानित किया जाएगा।