जागा सिस्टम, पनियाली गदेरे की सफाई शुरू
लोगों ने उठाई थी बरसात से पूर्व गदेरे की सफाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आखिर जिम्मेदार विभाग ने बरसात से पूर्व पनियाली गदेरे की सुध ले ही ली। लोगों के आक्रोश के बाद सिंचाई विभाग ने बरसात के दौरान तबाही मचाने वाले गदेरे की सफाई करवाना शुरू कर दिया है। वहीं, लोगों को गदेरे के किनारे सुरक्षा दीवार बनने का इंतजार अब भी है।
घाड़़ क्षेत्र से निकलने वाला गदेरा कोटद्वार शहर के बीच से होकर गुजरता है। बरसात के दौरान गदेरा उफान पर आने से क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। यही नहीं कई लोग गदेरे की तबाही में अपनी जान भी गवां चुके हैं। ऐसे में स्थानीय लोग कई वर्षों से गेदेरे की सफाई करवाने के साथ ही सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठा रहे थे। पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद सिंचाई विभाग ने गदेरे से बीच से मलबा हटाना शुरू कर दिया है। इससे बरसात के समय गदेरे का पानी सीधे आगे निकल जाएगा।
सुरक्षा दीवार का अब भी इंतजार
गदेरा उफान पर आने से पानी आबादी में न पहुंचे इसके लिए क्षेत्रवासी कई वर्षों से गेदेरे के किनारे सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, बरसात शुरू होने वाली है और अब तक सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं हो पाया। ऐसे में स्थानीय जनता इस वर्ष भी सुरक्षा दीवार बनने का इंतजार ही करते रह गए। पार्षद प्रवेंद्र रावत का कहना है कि शिवालिक नगर व न्यू प्रताप नगर के पास लंबे समय से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है, लेकिन जिम्मेदार विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है।