कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को किया सैनिटाइज, की सफाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना महामारी को देखते हुए नगर निगम कोटद्वार की टीम लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है। शनिवार को भी निगम की टीम ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में सैनिटाइज किया। साथ ही सेंटर की साफ-सफाई की।
नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस समय कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए सैनिटाइजेशन करना जरूरी है। नगर की हर गली में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में सैनिटाइज कराया गया। साथ ही सेंटर की साफ-सफाई करवाई गई। नगर आयुक्त पीएल शाह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग अपने घरों में रहें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जो लोग संक्रमित है उनके संपर्क में न आए। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। जहां कोरोना संक्रमित आ रहे है वहां प्राथमिकता से सेनेटाइज कराया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता व सतर्कता जरूरी है। उन्होंने इससे बचाव के लिए लगातार हाथ धोते रहने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने, छींकते या खांसते समय अपने चेहरे को ढ़ककर रखने की सलाह दी।