लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना के टैंक की सफाई शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक में लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। मुख्य टैंक अलकनंदा नदी से इसमे भरी सिल्ट भर गई थी। टैंक से क्षेत्र के करीब 90 गांव को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है।
गत दो दिनों तक हुई बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ने से टैंक पानी में डूब गया था, टैंक के ऊपर से खुला होने के कारण इसमें पूरी तरह से सिल्ट भर गई थी। जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो रखी है। जल संस्थान देवप्रयाग के अवर अभियंता विजय सिंह ने बताया कि योजना के मुख्य टैंक में भरी रेत व मलबे को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना से पेयजल आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द टैंक में भरी सिल्ट बाहर निकालकर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। युवा जन संघर्ष मंच ने कहा कि जिन गांवों में सड़क नहीं है उन गांवों में भी पेयजल आपूर्ति कराई जाए। जिससे लोगों को राहत मिल सके।