पार्षदों पर भड़के सफाई कर्मी, किया प्रदर्शन
सफाई कर्मियों पर काम न करने के आरोप लगाने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होने के आरोप लगाने के बाद सफाई कर्मियों का पार्षदों पर गुस्सा भड़क उठा। सफाई कर्मियों ने कहा कि वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। बावूजद पार्षद उन पर सफाई न करने का आरोप लगा रहे हैं।
मालूम हो कि एक दिन पूर्व पार्षदों ने नगर निगम के सफाई कर्मियों पर बेहतर साफ-सफाई नहीं करने का आरोप लगाया था। पार्षदों का आरोप था कि बेहतर साफ-सफाई नहीं होने से शहर में डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। पार्षदों के इस आरोप के बाद आक्रोशित सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को नगर निगम परिसर में एकत्रित होकर पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी की। सफाई कर्मियों का आरोप था कि वह पूरी मेहनत व ईमानदारी से सफाई व्यवस्था संभाल रहे हैं। बावजूद उनके ऊपर बेतुके आरोप लगाए जा रहे हैं। यही नहीं कई सफाई कर्मी ओवर टाइम भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सफाई कर्मियों के आक्रोश के बाद मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने पार्षदों व सफाई कर्मियों को एक साथ बैठकार विवाद को समाप्त करवाने की बात कही। कहा कि सफाई कर्मियों की कमी के बाद भी शहर में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।