सफाई कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
नैनीताल। समय पर वेतन, पेंशन, सफाई उपकरण न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने बताया बुधवार तक वेतन नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा, पालिका के साथ कई बार वार्ता हो चुकी है लेकिन, इसके बावजूद उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा।