स्वच्छता और आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा मनाया जाएगा
नई टिहरी। ग्राम्य विकास विभाग की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि 15 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्र,पंचायत भवन, स्कूल परिसर, जल स्रोतों में स्वच्छता के साथ पौध रोपण किया जाऐगा। 17 से 30 सितंबर तक पीएचसी,सीएचसी पर कोविड वेक्सिनेशन कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। 21 को ग्राम गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें ब्लक स्तर पर सक्रिय महिला, सीआरपी आदि सामुदायिक के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। 24 को ब्लक स्तर पर स्वयं सहायता समूह के कम से 2 सदस्यों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्राम्य विकास मंत्री संवाद करेंगे। 26 को सामुदायिक भवन सर्वे अफ इंडिया देहरादून में पीएम आवास योजना के तहत प्रत्येक ब्लक में आवास पूर्ण करने वाले लाभर्थियों को फलदार पौधे रोपण हेतु दिये जाऐंगे। 28 सिंबतर को देहरादून में दीन दयाल उपाध्याय पार्क में ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन संपन होगा। उधर, दूसरी ओर से सीडीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़े के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में एलडीएम कपिल मरवाह, मुख्य षि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, डीएचओ प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।