अल्मोड़ा। विलुप्त होते परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में अल्मोड़ा नगर में पार्षदों और स्थानीय लोगों की एक अनूठी पहल सामने आई है। पार्षद अमित साह मोनू के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के धूणी मंदिर वार्ड में रविवार को नौला सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई। पार्षद अमित साह ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व नगर क्षेत्र में नौलों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया था। इसके तहत हर सप्ताह एक दिन नगर के किसी एक नौले की सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कभी अल्मोड़ा नगर में सैकड़ों नौले हुआ करते थे जो शुद्ध पेयजल का प्रमुख स्रोत थे, लेकिन समय के साथ इनमें से अधिकांश नौले उपेक्षा और देखरेख के अभाव में विलुप्त हो गए। उन्होंने कहा कि आज नगर में गिने-चुने नौले ही बचे हैं, जिन्हें संरक्षित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। नौले न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि पानी के संकट से जूझ रहे समाज के लिए जीवनदायिनी भी हैं। इस अभियान में पार्षद मीरा मिश्रा ने भी सहभागिता निभाई। उन्होंने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत्त इन जल स्रोतों का संरक्षण बेहद जरूरी है। यदि हम आज इन्हें सहेजेंगे तो आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ ले सकेंगी। रविवार को हुए नौला सफाई अभियान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पार्षद अभिषेक जोशी, पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट, हिसालु संस्था के कृष्णा सिंह, आशीष गुरुरानी, नीरज मिश्रा, हृदय गुरुरानी, आयुष गुरुरानी सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे।