मंदिर परिसर के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धाबली वार्षिकोत्सव मेला संपन्न होने के बाद विभिन्न विद्यालयों के स्वयं सेवियों व ग्रीन आर्मी देवभूमि के सदस्यों ने मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।
अभियान में मेहरवान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर, इंटर कालेज कोटद्वार व सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर के स्वयं सेवियों ने भी अपना योगदान दिया। सदस्यों ने सिद्धाबली मंदिर के आसपास नव दुर्गा मंदिर, फलहारी बाबा मंदिर परिसर में भी साफ-सफाई की। जगह-जगह फैली गंदगी को एक स्थान पर एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया। अभियान में नगर निगम ने भी अपना सहयोग दिया। सदस्यों ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए ग्रीन आर्मी देवभूमि लगातार अपना योगदान दे रही है। अभियान के दौरान भक्तों से भी कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर न डालने की अपील की गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शिवम नेगी, अनुराधा मैंदोला, योगेश जोशी, अमित सिंह, मनीष मधवाल, राजन सिंह, शिव नेगी, सौरभ धूलिया, उत्कर्ष नेगी, संदीप रावत, अमित सिंह रावत, सत्येंद्र गुसाईं, अंकित थपलियाल आदि मौजूद रहे।