श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व चलाया गया स्वच्छता अभियान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला मुख्यालय के धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान का आगाज हो गया है।
रविवार को विधायक राजकुमार पोरी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर मुख्य गेट तक सफाई की। उन्होंने कहा कि अब कल्जीखाल ब्लॉक के भुवनेश्वरी देवी व घुसगलीखाल मंदिर में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विधायक पोरी ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्प से 22जनवरी को पूरे देशवासियों का सपना साकार होने जा रहा है। जो कि सभी लोगों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने सभी लोगों को दीपोत्सव के साथ ही धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर लोक सभा विस्तारक अजय टोंक, विधान सभा विस्तारक प्रेम सिंह रावत, भाजपा जिला महामंत्री शशी रतूड़ी आदि शामिल रहे। वहीं, स्वच्छ हिमालय अभियान के तहत रविवार को प्रेमनगर से चंदोला राई तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छ हिमालय अभियान के वालंटियरों व अन्य संगठनों ने जगह-जगह फैले कूड़े को एकत्र किया। अभियान के संस्थापक हर्ष चंदोला ने बताया कि शहर में हर रविवार को अलग-अलग स्थानों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कहा कि उनका प्रयास है कि इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। वालंटियरों की मदद से सफाई के प्रयास को जारी रखने और अपने हिमालयी क्षेत्र को साफ करने के लिए सरकार के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। इस मौके पर आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष ऋविक असवाल, रोमा भ्रदा, प्रियंका बहुगुणा, रोशनी बिष्ट, अंजना चौहान, संध्या, माधुरी थपलियाल, पुष्पा, संदीप रावत आदि शामिल रहे।
————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *