विकासखंड मुख्यालय व तहसील मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विकासखंड मुख्यालय व तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विकास खंड मुख्यालय नैनीडांडा व तहसील मुख्यालय धुमाकोट में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, सड़क आदि से विभिन्न प्रकार का कूड़ा, पालीथिन, पन्नी आदि को एकत्र कर कूड़ाघरों में डाला गया। स्वच्छता अभियान में खंड विकास अधिकारी प्रमोद पांडे, तहसीलदार विकास अवस्थी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राकेश चौधरी, रेवा ध्यानी, जयदीप रावत, सुनील नयाल आदि ने भाग लिया। वहीं, न्याय पंचायत थलीसैंण में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में सौ से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने प्रतिभाग किया। अभियान में खण्ड विकास अधिकारी थलीसैंण टीकाराम कोटियाल ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग न करने की भी अपील की। स्वच्छता सेवा मिशन के ब्रांड एम्बेस्डर डॉ0 सत्येन्द्र सेमवाल द्वारा भी सभी महिलाओं व पुरूषों को गीला व सूखा कूडा अलग करने के लिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर तहसीलदार थलीसैंण अनन्द पाल जी, राजस्व उपनिरीक्षक भीम सिंह असवाल, नगर पंचायत थलीसैंण के अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह रावत, वन विभाग से सुचि रावत आदि मौजूद रहे।