संकल्प फाउंडेशन और जीआईसी झंडीचौड़ उत्तरी के स्वंय सेवियों की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : भाबर के प्राथमिक चिकित्सालय झंडीचौड़ में संकल्प फाउंडेशन और जीआईसी झंडीचौड़ के स्वंय सेवियों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में पालीथीन, गाजर घास उन्मूलन के साथ ही झाड़ियों का कटान किया गया।
संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रावत ने बताया कि बरसात के मौसम में चिकित्सालय परिसर में जगह-जगह झाड़ियां और गाजर घास उग गई थी। वर्तमान में भाबर क्षेत्र में कई सर्पदंश के मामले आने पर सर्तकता और सावधानी बरतने हेतु सफाई अभियान चलाना आवश्यक हो गया था। संस्था के सदस्यों और व्यायाम शिक्षक सुरेश सिंह के नेतृत्व में जीआईसी झंडीचौड़ उत्तरी के स्वयं सेवियों ने अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अस्पताल परिसर में उगी 5-6 फीट लंबी झाड़ियां, गाजर घास के अलावा पालीथीन उन्मूलन भी किया गया। साथ ही स्वंय सेवियों ने अस्पताल के अंदर कमरो की साफ-सफाई की। संस्था के पदाधिकरियों ने अस्पताल प्रशासन से समय-समय पर परिसर में सफाई अभियान चलाने की अपील की। इस अवसर पर पार्षद रजनीश बेबनी, चिकित्साधिकारी मनोज कुमार, डॉ. रश्मि बिष्ट, आकांशा रावत, नैन सिंह, प्रियांशु चंद, विशाल माने, हिमांशु शाह, दिव्यांशु माने आदि मौजूद रहे।