विश्व पर्यटन दिवस पर ट्रेक मार्गों पर चलाया सफाई अभियान
-बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के जत्थे को बदरीनाथ दर्शन के लिए किया रवाना
चमोली। विश्व पर्यटन दिवस पर जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान में गोपेश्वर-मंडल होते हुए अनसूया माता मंदिर तक पांच किलोमीटर पैदल ट्रेक पर ट्रैकिंग के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस ट्रेकिंग दल में 25 ट्रेकर्स शामिल हुए। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से संचालित ‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जनपद चमोली से 30 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का जत्था श्री बदरीनाथ दर्शन के लिए रवाना किया गया। विश्व पर्यटन दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में भी वाद विवाद, निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित कर पर्यटन के महत्व को उजागर किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने कहा कि चमोली जनपद का प्रातिक सौन्दर्य सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यह पर साहसिक ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर राफ्टिग, पैराग्लाइडिंग आदि साहसिक गतिविधियों की भरपूर संभावनाएं है।