जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
नगर पालिका परिषद दुगड्डा की ओर से क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाते हुए आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि देश व क्षेत्र को स्वस्थ बनाने के लिए हमें सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास निदेशालय के निर्देशानुसार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर गया। टीम ने घर-घर जाकर आमजन को स्वच्छता की सीख दी। लोगों को कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर डालने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करने की अपील की गई। कहा कि नगर पालिका की ओर से समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।