कण्वाश्रम क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान, किया जागरूक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज.न्मदिन को लेकर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को कण्वाश्रम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व फाउंडेशन के सदस्यों ने कण्व ऋषि की तपस्थल व कण्वाश्रम मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। सदस्यों ने जगह-जगह फैले कूड़े को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में फैली झाड़ियों का भी कटान किया। अभियान के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि हमें सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फेंकने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए। बिना स्वच्छता हम स्वस्थ समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते। कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत पौधा रोपण, रक्तदान व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान नगर निगम की ओर से जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया। इस अवसर पर कोटद्वार प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, आशीष रावत, शशिकांत जोशी, अमित नेगी, कमल नेगी, प्रमोद केष्टवाल, राजीव डबराल, सौरव नौडियाल, आशु नेगी, मोहित कंडवाल, जयवीर सिंह रावत, सुभाष जखमोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *