नीलकंठ में चलाया सफाई अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नीलकंठ क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए यमकेश्वर तहसील, नगर पंचायत जोंक व वन विभाग के कर्मचारियों, परमार्थ निकेतन के सदस्यों द्वारा बाघखाल व पुंडरासु से नीलकंठ पैदल मार्ग में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कूड़ा व प्लास्टिक उठान से लेकर झाड़ियों की कटिंग, पेड़ों की लॉपिंग, ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम यमकेश्वर स्मृता परमार, तहसीलदार मनजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मंजू चौहान आदि शामिल थे।