पौड़ी में चलाया गया स्वच्छता अभियान, दिया संदेश
-
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिले में रविवार को विभिन्न स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार को आयोजित सफाई अभियान के तहत घुडदौड़ी इंजीनियरिंग कालेज, जिला न्यायालय परिसर से टेका रोड, अपर चोपड़ा स्थित योगा पाइंट से बस स्टेशन, कांजी हाउस से बस स्टेशन, श्रीनगर रोड स्थित सतपाल महाराज धर्मशाला से छतरीधार तक 4 टीमों ने सफाई अभियान चलाया।
सफाई अभियान के बाद आयुक्त सभागार में जिला न्यायालय पौड़ी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला जज आशीष नैथानी ने कहा सभी ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। स्वच्छता अभियान केवल एक दिन नहीं चलना चाहिए हमें अपने घर से इसकी शुरुआत करनी होगी। कहा कि सभी को प्रण लेना होगा कि पॉलीथिन का उपयोग नही करेंगे। श्रमदान एवं सफाई अभियान के तहत 3.5 टन प्लास्टिक का कचरा साफ किया गया। कार्यक्रम में 10 पर्यावरण मित्रों व पूर्व में स्कूलों में हुई चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में परम सांस्कृतिक दल ने स्वच्छता जन जागरूकता पर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली, एडीजे पारिवारिक न्यायालय भारत भूषण पांडे, डीएम डा.आशीष चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अध्यक्ष बार संघ पौड़ी मेहरबान सिंह भंडारी, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन आदि शामिल रहे।