श्रीयंत्र टापू में चलाया सफाई अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी और नगर निगम, स्टॉप टीयर्स संस्था की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें श्रीयंत्र टापू के पास बनाई गई वाटिका में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां लंबे समय से उगी घास को कटाने के साथ ही कूड़े करकट को हटाया गया। नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि यह अभियान एसडीएम श्रीनगर के निर्देश पर चलाया गया। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, मंजू नैथानी, संजय राणा, आनंद भंडारी, रविन्द्र धनाई, गुलाब, अमरजीत, राजेश, लक्ष्मण, रणजीत, श्याम लाल, संजीव आदि मौजूद थे।