जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत थलीसैण की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर नगर पंचायत थलीसैण अध्यक्ष श्रीमती वीरा देवी द्वारा स्वतंत्रता सैनानी/स्वतंत्रता सैनानी आश्रितों को सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण मित्रों को ट्रैक सूट और जूते प्रदान किये गये।
सोमवार को बस स्टेशन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें 400 से 500 किलोग्राम सूखा और मिक्स कूड़ा एकत्रित कर नष्ट किया गया। इस दौरान एसडीएम कृष्णा त्रिपाठी ने अपने आस पास गंदगी न फैला देने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाना होगा। कहा कि सफाई सभी के लिए बेहद जरूरी है। जिस गांव या शहर में सफाई होगी वहां पर बहुत सी बीमारियां पैदा ही नहीं होंगी। इस अवसर उपजिलाधिकारी थलीसैण कृष्णा त्रिपाठी, नगर पंचायत थलीसैण अध्यक्ष श्रीमती वीरा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक प्रताप, बाल विकास अधिकारी पूजा गुस्साई आदि मौजूद थे।