स्वस्थ व स्वच्छ समाज निर्माण के लिए चलाया सफाईअभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम कोटद्वार, कोटद्वार बार एसोसिएशन के साथ ही अन्य संगठनों ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति पर आगे आना चाहिए।
उच्च न्यायालय नैनीताल व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड के तत्वावधान में जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य सें रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में क्षेत्र की एनएसएस आच्छादित शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों के साथ ही संत निरंकारी सेवा मण्डल के सेवकों ने रेलवे प्लेटफार्म पर स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग दो कुंतल प्लास्टिक कचरा एकत्रित करके निस्तारण हेतु उसे नगर निगम के सुपुर्द किया। नगर निगम की ओर से शहर में सफाई अभियान चलाया गया। वहीं, बार एसोसिएशन की ओर से कोर्ट परिसर व उसके आसपास के स्थानों में सफाई कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीता गुंज्याल, न्यायिक मजिस्ट्रेट ईशांक राजपूत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत सहित अन्य अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।