जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ओजोन दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने ओजोन को बचाने का संकल्प लिया। साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित गोष्ठी में विद्यार्थियों को धरती की सुरक्षा कवच ओजोन परत के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि वर्ष 1994 से प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को विशेष थीम के साथ विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। कहा कि हमें ओजोन परत के क्षय को बचाने पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई। गोष्ठी के उपरांत विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई थीम पर निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें संजना ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय एवं अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में हिमानी, श्वेता, इशिका प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान विद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। विद्यार्थियों ने जगह-जगह फैली गंदगी को एकत्रित कर उसे नष्ट किया।