मैराथन रैली निकालकर चलाया सफाई अभियान
काशीपुर। काशीपुर नगरनिगम ने इंडियन स्वच्छता लीग मैराथन रैली का आयोजन कर द्रोणासागर परिसर और चौती स्थित छठ पूजा घाट पर सफाई अभियान चलाया। रविवार को मेयर ऊषा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता लीग मैराथन नगरनिगम से प्रारंभ होकर द्रोणासागर से होते हुए छठ पूजा स्थल पर पहुंची। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित, एनएसएस, स्काउट के अलावा स्वयं सहायता समूह अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। मुख्य नगरायुक्त विवेक राय ने लोगों से पलीथिन का प्रयोग समाप्त कर कपड़े के थैले को अपनी रोजमर्रा जिंद्गी का हिस्सा बनाने की अपील की। वहां निगम की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका चौधरी, एसएनए यशवीर राठी, विनोद लाल शाह, विकास शर्मा, विजय चौधरी, अजय चौधरी, कौशलेश आदि मौजूद रहे।