18 को चलेगा स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला न्यायालय की ओर से रविवार 18 जून को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें न्यायालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर बुधवार को व्यापार मंडल पौड़ी, धार्मिक धर्मगुरुओं के साथ बैठक करते हुए सभी से अपने स्तर से उपरोक्त अभियान को सफल बनाने के लिए योगदान करने की अपील की। सचिव अकरम अली ने बताया कि जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल आशीष नैथानी द्वारा जिला मुख्यालय व बाहरी न्यायालय में चार घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।